---Advertisement---

RPSC 1st Grade Vacancy 2024: आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर के 2202 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू

---Advertisement---
Last updated:
Follow Us
RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2024
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
4.2/5 - (5 votes)

RPSC 1st Grade Vacancy 2024: RPSC 1st Grade Vacancy 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से राजस्थान फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती का आयोजन कुल 2002 रिक्त पदों पर किया जाएगा। उक्त भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर 2024 से शुरू कर दिए गए हैं।

राजस्थान फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती 2024 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए विभाग द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूर्ण करना होगा। इस लेख में हमने राजस्थान फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस आवेदन प्रक्रिया एवं भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। सभी योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Highlight

RecruitmentRPSC 1st Grade Teacher Recruitment 2024
OrganizationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Notification Release25 October 2024
Total Post2202 Post
Apply ModeOnline
Application Start Date05 November 2024
Application Last Date4 December 2024
RPSC 1st Grade SalaryRs.39,700- 49,700/-
ArticleRPSC 1st Grade Vacancy 2024
CategoryGovt Job

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Notification

आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड वैकेंसी 2024 नोटिफिकेशन राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया गया है जिसे नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती 2024 का आयोजन फर्स्ट ग्रेड टीचर के 2002 पदों पर किया जाएगा। सभी उम्मीदवार RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Notification को अंत में दी गई तालिका से डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती की संपूर्ण जानकारी यहां देख सकते हैं।

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Apply Last Date

आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2024 है। उक्त भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर से शुरू किए गए थे। आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड परीक्षा का आयोजन जनवरी 2024 में किया जा सकता है।

RPSC 1st Grade Vacancy Notification Date25 October 2024
RPSC 1st Grade Vacancy Application Start Date5 November 2024
RPSC 1st Grade Vacancy Application Last Date4 December 2024
RPSC 1st Grade Exam DateTo be Notified Soon

RPSC 1st Grade Recruitment 2024 Subject Wise Post Details

आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड भर्ती की अधिसूचना कुल 2202 रिक्तियों पर जारी की गई है जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल, वाणिज्य, संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, गणित, विज्ञान सहित विभिन्न विषयों के कुल 2202 पद शामिल है। फर्स्ट ग्रेड भर्ती के लिए कैटिगरी अनुसार पद का संपूर्ण विवरण नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं।

SubjectNo. of Post
Hindi350
Commerce340
English325
Political Science225
Geography210
Math153
Physics147
History90
Biology67
Sanskrit64
Physical Education37
Chemistry36
Economics35
Drawing35
Urdu26
Sociology16
Home Science16
Punjabi11
Rajasthani7
Music6
Coach (Football)3
Coach (Wrestling)1
Coach (Kho-kho)1
Coach (Hockey)1
Total2202

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Form Fees

राजस्थान फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती 2024 में फॉर्म भरने के लिए जनरल एवं अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹600, एससी एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹400 और अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को ₹400 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

वर्ग आवेदन फीस
जनरल एवं अनारक्षित श्रेणी600/-
एससी एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग 400/-
अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग 400/-

RPSC 1st Grade Vacancy 2024 Selection Process

राजस्थान फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती 2024 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। इनमें सफल उम्मीदवारों को फर्स्ट ग्रेड टीचर के पद पर नियुक्त किया जाएगा। राजस्थान फर्स्ट ग्रेड टीचर को Rs.39,700- 49,700/- प्रति महीने की सैलरी दी जाती है।

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • इंटरव्यू (Interview)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

RPSC 1st Grade School Lecturer Eligibility 2024

आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा को पूर्ण करना होगा। इन पात्रता मानदंडों को पूर्ण करने वाले उम्मीदवार उक्त भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पात्र होंगे। राजस्थान स्पष्ट करें टीचर के लिए पात्रता मानदंड निम्न प्रकार से है-

RPSC 1st Grade School Lecturer  Education Qualification

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में B.Ed और M.A कोर्स करना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त राजस्थान के संस्कृति और हिंदी में लिखी देवनागरी लिपि का कार्य साधक ज्ञान होना चाहिए।

RPSC 1st Grade School Lecturer Age Limit

राजस्थान फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इसमें आयोग की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर मानकर की जाएगी। इसकी अतिरिक्त सरकार के नियम अनुसार आरक्षित श्रेणियां के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी गई है।

CategoryAge Relaxation
General (Female)5 Year
OBC/SC/ST/PwD/EWS (Male)5 Year
OBC/SC/ST/PwD/EWS (Female)10 Year

यदि आप उक्त पात्रता मानदंड को पूर्ण करते हैं तो आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती 2024 आवेदन करने के लिए पात्र है। एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करके Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment portal लिंक का चयन कर आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे दी गई है।

  • सबसे पहले SSO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है
  • यहाँ आपको अपनी SSO ID/ User Name और Password दर्ज करके दिए गए कैप्चा कोड एंटर कर “Login” पर क्लिक करे।
  • होम पेज पर Recruitment Portal पर क्लिक करे यदि आपको यह नहीं दिखाई दे तो Search बॉक्स में “Recruitment Portal” सर्च करे और इस पर क्लिक करे।
  • यहाँ आपको Ongoing Recruitment के सेक्शन में Direct Recruitment of School Lecturer (School Education) – 2024 के सामने “Apply Now” पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • यहां आपको Basic Details > Personal Details > Qualification and Experience, > Identification, और अंत में Preference को ध्यानपूर्वक भरकर ‘Next’ पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती फॉर्म 2025 का प्रीव्यू खुल जायेगा इसमें सभी भर गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक देखे यदि कोई त्रुटि हो तो “Update” पर क्लिक कर उसे सही करें अन्यथा चेक मार्क कर “Pay Fee” पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने फिर से एप्लीकेशन फॉर्म का शार्ट प्रीव्यू खुलेगा जिसमे आपकी सामान्य जानकारी शामिल होगी। यही पर आपको फिर से “Pay Fee” पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ आपको नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से एप्लीकेशन फीस को जमा करना होगा।
  • एप्लीकेशन फीस सफलतापूर्वक जमा होने के बाद आपका आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर फार्म 2024 सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।
  • अंत में इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख ले।

RPSC 1st Grade Teacher Vacancy 2024 Important Link

School Lecturer Notification PDFDownload
1st Grade School Lecturer ApplyApply Now
(link active till 4th December 2024)
Official WebsiteClick Here

FQAs

Q.1 राजस्थान फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कब तक कर सकते हैं?

Ans. राजस्थान फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2024 है। उम्मीदवार अंतिम तिथि से पूर्व भर्तीती के लिए आवेदन सकते हैं।

Q.2 राजस्थान में फर्स्ट ग्रेड टीचर की सैलरी कितनी है?

Ans. राजस्थान फर्स्ट ग्रेड टीचर भर्ती के लिए अंतिम रूप से चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 12 के आधार पर 39700 प्रति माह से लेकर 43500 प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा।

Q.3 आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड स्कूल लेक्चरर के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है?

Ans. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में B.Ed और M.A कोर्स करने वाले उम्मीदवार आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड स्कूल लेक्चरर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajgnm.in website since 2024.

Related Posts

2 thoughts on “RPSC 1st Grade Vacancy 2024: आरपीएससी फर्स्ट ग्रेड टीचर के 2202 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरू”

Leave a Comment