राजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (ANM) में प्रवेश के लिए ANM Admission Form 2024 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा राजस्थान ANM का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण पाठयक्रम सत्र 2024-25 नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान ANM फार्म 29 नवंबर 2024 से शुरू कर दिए गए हैं। राजस्थान एएनएम फॉर्म की लास्ट डेट 16 दिसंबर 2024 है। जो भी अभ्यर्थी राजस्थान एएनएम के लिए आवेदन करने जा रहे हैं वे प्रवेश से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी यहां देख सकते हैं। राजस्थान एएनएम प्रवेश आगामी अपडेट पाने के लिए Whatsapp Channel Join कर सकते हैं।
Rajasthan ANM Form 2024 Highlight
Course Name | Auxiliary Nurse Midwife (ANM) |
Department | Department of Health and Family Welfare |
Course Duration | 2 Year (+6 Month Internship) |
Admission Process | Merit Based |
Application Form Status | Start |
Session | 2024-25 |
Application Form | 29 November to 16 December 2024 |
Official Website | rajgnm.in |
Rajasthan ANM Admission Form 2024 कब शुरू होंगे?
राजस्थान एएनएम फार्म 2024 25 का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं, राजस्थान जयपुर के राजस्थान एएनएम फॉर्म 2024 शुरू कर दिए गए हैं। जो भी विद्यार्थी राजस्थान एएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं वह सभी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान ANM फार्म 29 नवंबर 2024 से शुरू कर दिए गए हैं। राजस्थान एएनएम फॉर्म की लास्ट डेट 16 दिसंबर 2024 है।
राजस्थान एएनएम प्रवेश 2024 चयन प्रक्रिया
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर से सीनियर सैकण्डरी अथवा ‘इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त उत्तीर्ण परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पूर्णतया मैरिट के आधार पर जिलेवार, श्रेणीवार मैरिट सूचियां तैयार की जाकर संबंधित संयुक्त निदेशक, जोन से प्रमाणित करवायी जायेगा।
संयुक्त निदेशक, जोन से प्रमाणित श्रेणीवार मैरिट सूचियां निदेशालय को भेजी जाएगी। तत्पश्चात् निदेशालय के निर्देशन में आरक्षण की श्रेणीवार वरीयता के आधार पर चयन किया जावेगा। काउंसलिंग हेतु पृथक से तिथि निर्धारित कर इसकी सूचना दैनिक समाचार पत्रों / विभागीय वैबसाईट www.rajswasthya.nic.in या rajgnm.in पर उपलब्ध करा दी जाएगी।
मैरिट सूची/चयन सूची मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यालय एवं संबंधित जिला परिषद, कार्यालय में उपलब्ध रहेगी तथा चयनित अभ्यर्थी को पत्र द्वारा भी सूचित किया जायेगा।
चयनित अभ्यर्थियों को उनके चयन से संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र पर निर्धारित समय सीमा में अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थिति देनी होगी अन्यथा चयन आदेश स्वतः ही निरस्त समझे जावेंगे।
चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी के पास रहेंगे और उनका संबंधित बोर्ड / सस्थान से सत्यापन हो जाने पर ही लौटाये जा सकेंगे। यदि सत्यापन के दौरान किसी अभ्यर्थी के कोई दस्तावेज फर्जी पाये जायेंगे तो तत्काल प्रशिक्षण से पृथक करते हुये ऐसे अभ्यर्थी के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
यदि कोई अभ्यर्थी चयन के समय गर्भवती पाई जाती है तो उसके आगामी बैच में बिना पुनः आवेदन किये प्रशिक्षण में सम्मिलित किया जावेगा, बशर्ते अभ्यर्थी चयन की शेष शर्तों के अनुसार पूर्ण पात्रता रखती हो।
चयन के संबंध में प्रस्तुत अभ्यावेदन / प्रतिवेदन का निस्तारण इस निदेशालय के निर्देशों के अध्यधीन होगा। समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी काउंसलिंग का समय प्रात 9:30 से सांय 2:00 बजे तक का ही निर्धारित किया गया है।
Rajasthan ANM Form 2024 Last Date
ANM Form Start Date | 29 November 2024 |
ANM Form Last Date | 16 December 2024 |
Application Mode | Offline |
राजस्थान एएनएम पाठ्यक्रम प्रशिक्षण अवधि
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की अवधि आईएनसी के नये सिलेबस (छठा संस्करण 2012) के अनुरूप 2 वर्ष (18 माह + 6 माह इन्टर्नशिप) होगी। प्रशिक्षण सत्र आरम्भ होने की सम्भावित माह जनवरी, 2025 है।
Also Read: Rajasthan GNM Admission 2024-25 राजस्थान जीएनएम फॉर्म कब शुरू होंगे
राजस्थान एएनएम प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्यता
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर व अजमेर बोर्ड द्वारा जारी अनुदेशिका के अनुसार अन्य मान्यता प्राप्त बोडों की इसके समकक्ष सीनियर सैकेण्ड्री परीक्षा नई स्कीम (10+2) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर के आदेश क्रमांक : मान्यता/ईक्यू/1045 दिनांक 05.07.2011 एवं पत्रांक 2042 दिनांक 17.11.2011 के क्रम में राज्य सरकार की आई.डी. संख्या 586 दिनांक 18.07.2015 के अनुमोदनानुसार जागिया उर्दू अलीगढ बोर्ड से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इस प्रशिक्षण की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल नही किया जावेगा।
राजस्थान जीएनएम प्रवेश 2024: आयु सीमा
राजस्थान एएनएम के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 17 वर्ष से कम और 34 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसमें आयु की गणना 31 दिसंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछडा वर्ग की अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की नियमानुसार छूट दी गई है। (जन्मतिथि के प्रगाण हेतु सैकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण की अंकतालिका / प्रमाण पत्र मान्य होगा।)
विवरण | न्यूनतम आयु | अधिकतम आयु |
---|---|---|
आयु सीमा | 17 वर्ष | 34 वर्ष |
Rajasthan ANM Govt and Private College Fess
सामान्यतः राजस्थान एएनएम गवर्नमेंट कॉलेज की फीस ₹10,000 से ₹30,000 प्रति वर्ष तक होती है, जो की काफी सस्ती है। वहीं दूसरी ओर, राजस्थान एएनएम प्राइवेट कॉलेजों में ANM कोर्स की फीस ₹30,000 से ₹80,000 प्रति वर्ष तक या इससे अधिक हो सकती है।
राजस्थान एएनएम आवेदन फॉर्म कैसे जमा करें?
- सबसे पहले आपको नीचे दिए गए राजस्थान एएनएम आवेदन फार्म को डाउनलोड करके इसका एक प्रिंट आउट निकल ले।
- आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरे।
- आवेदन पत्र के साथ दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियां संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, के नाम देय 20/- रूपये (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए निःशुल्क) का पोस्टल आर्डर आवेदन शुल्क के रूप में संलग्न करना आवश्यक है।
- आवेदन पत्र रजिस्टर्ड / साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / व्यक्तिशः भिजवाये जा सकते हैं।
Note: एक अभ्यर्थी राजस्थान के सभी जिलों के लिए आवेदन फार्म जमा करवा सकते हैं इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पास आवेदन फार्म जमा करवाना होगा। जैसे:- यदि आप कोटा, झालावाड़, जयपुर, उदयपुर एएनएम कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुल चार आवेदन फॉर्म तैयार करने होंगे और संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पास जमा करवाने होंगे। जिन भी जिलों में आवेदन पत्र जमा करेंगे केवल वही पर प्रवेश दिया जाएगा एवं उसे जिले में उपस्थित कॉलेज के अनुसार ही कट ऑफ तैयार कर कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।
Rajasthan ANM Admission 2024: Highlight
Rajasthan ANM Notification 2024 | Click Here |
Rajasthan ANM Form PDF | Download |
Rajasthan ANM Govt College List | Click Here |
Get Instant Information | Join Now |
Official Website | Click Here |
Rajasthan ANM Notification 2024: FAQs
Q.1 राजस्थान एएनएम फॉर्म 2024 कब शुरू होंगे?
Ans. राजस्थान एएनएम फॉर्म 29 नवंबर 2024 से शुरू कर दिए गए है।
Q.2 राजस्थान एएनएम फॉर्म लास्ट डेट क्या है?
Ans. राजस्थान एएनएम फॉर्म 2024 की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2024 है।
Anm k form kaha jma honge
आपके जिले के CMHO कार्यालय में।
Post office me
Kaha se bhare jayenge from anm k
Offline bharna hoga
ANM ki Tarik bhdegi kya ye hi rahiye 16/12/24
fihal 16 december 2024 hai
ANM ke Tarik bhdegi nahi kya
last 16 december hai, apply kar do, date badne ka koi conform nhi hai
NEMA=Rekha Vaishnav BSC 1se
Manisha Kumari