---Advertisement---

Rajasthan Patwari Syllabus 2025: राजस्थान पटवारी नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

---Advertisement---
Published :
Follow Us
Rajasthan Patwari Syllabus 2025
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
4/5 - (4 votes)

Rajasthan Patwari Syllabus 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 का आयोजन कुल 1963 पदों पर किया जाएगा। राजस्थान पटवारी भर्ती को CET (ग्रेजुएशन स्तर) पर शामिल किया गया है। सामान्य पात्रता परीक्षा ग्रेजुएशन लेवल को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही पटवारी भर्ती के लिए आवेदन योग्य होंगे।

RSMSSB जल्द ही राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले हैं उन्हें Rajasthan Patwari Syllabus 2025 के आधार पर अपनी तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए। यहां हमने Rajasthan Patwari Syllabus in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। इसके अतिरिक्त Rajasthan Patwari Syllabus PDF को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajasthan Patwari Syllabus 2025

Recruitment BordRajasthan Staff Selection Board (RSSB/RSMSSB)
Exam NameRajasthan Patwari Exam 2025
Exam ModeOffline/Online
No. of Question150
ArticleRajasthan Patwari Syllabus 2025 in Hindi
Post CategorySyllabus
Exam DateTo Be Announced
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Patwari Exam Pattern & Syllabus 2025

Patwari Syllabus 2025 और Patwari Exam Pattern 2025 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया गया है। Rajasthan Patwari Exam 2025 ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को इसके सिलेबस और पाठ्यक्रम की जानकारी आवश्यक है। आप सभी को बता दें कि राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में 0.33 अंकों की नेगेटिव मार्किंग है।

परीक्षा के अन्तर्गत प्रत्येक प्रश्न के आगे पाँच विकल्प/गोले दिए जायेंगे। पहले चार विकल्प / गोला A,B,C और D उपयुक्त उत्तर से संबंधित तथा पाँचवा विकल्प/गोला ‘E’ ‘अनुत्तरित प्रश्न’ से संबंधित होगा। यदि पांचों विकल्पों में से कोई भी विकल्प/गोला गहरा नहीं किया गया तो उस प्रश्न के अंक का 1/3 भाग काट लिया जावेगा।

Rajasthan Patwari Exam Pattern 2025

राजस्थान पटवारी एग्जाम पैटर्न 2024 निम्न प्रकार से है-

SubjectsNo. of QuestionsTotal Marks
General Science, History, Polity and Geography of India: General Knowledge, Current affairs3876
Geography, History, Culture, and Polity of Rajasthan3060
General English & Hindi2244
Mental ability and Reasoning, Basic Numerical efficiency4590
Basic Computer1530
Total150300
  • राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा ऑनलाइन माध्यम (CBT) में आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा अवधि 3 घंटे की होगी जिसमें 5वा विकल्प भरने के लिए 10 मिनट का अधिक समय दिया जाएगा।
  • परीक्षा में अलग-अलग पांच खंडों में विभिन्न विषयों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा
  • परीक्षा में नकारात्मक अंकन है जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर या प्रश्न खाली छोड़ने पर 0.33 अंक काटे जाएंगे।

Rajasthan Patwari Syllabus in Hindi

राजस्थान पटवारी सिलेबस 2025 को कुल पांच भागों में विभाजित किया गया है। राजस्थान पटवारी टॉपिक वाइज सिलेबस की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। यहां दिए गए सिलेबस को नीचे दी गई राजस्थान पटवारी सिलेबस 2025 पीडीएफ लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

PART-I :- General Science, History, Polity And Geography Of India, General Knowledge, Current Affairs

  • विज्ञान के सामान्य मूल सिद्धांत और रोजमर्रा का विज्ञान, मानव शरीर, आहार और पोषण, स्वास्थ्य
  • प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की मुख्य बातें एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं (18वीं शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक)।
  • भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, शासन और संवैधानिक विकास।
  • भारत की भौगोलिक विशेषताएं, पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकी परिवर्तन और उनके प्रभाव।
  • समसामयिक राष्ट्रीय घटनाएं

PART-II :- Geography, History, Culture And Polity Of Rajasthan

  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं।
  • राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था राज्यपाल, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन, राज्य मानवाधिकार आयोग, राज्य चुनाव आयोग, लोकायुक्त, राज्य सूचना आयोग, लोक नीति।
  • सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दे।
  • स्वतंत्रता आंदोलन, जन जागृति और राजनीतिक एकीकरण।
  • लोक कलाएं, चित्रकला एवं हस्तशिल्प एवं वास्तुकला।
  • मेले, त्यौहार, लोक संगीत और लोक नृत्य। o राजस्थानी संस्कृति और विरासत, साहित्य।
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत और लोक देवता। महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल।
  • राजस्थान की प्रमुख हस्तियां (व्यक्तित्व)।

PART-III :- General Hindi & General English

General Hindi

  • दिए गए शब्दों की संधि और शब्दों का संधि विच्छेद।
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय इनके संयोग से शब्द- संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को अलग करना और इनकी पहचान करना।
  • समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना।
  • शब्द युग्मों का अर्थ भेद।
  • पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द।
  • शब्द शुद्धि दिए गए अशुद्ध शब्दों को शुद्ध रूप में लिखना।
  • वाक्य शुद्धि – वर्तनी संबंधी अशुद्धियों को छोड़कर वाक्य सम्बंधी अन्य व्याकरणीय अशुद्धियों का शुद्धीकरण।
  • वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द।
  • पारिभाषिक शब्दावली -प्रशासन से संबंधित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द।

General English

  • Comprehension of unseen passage.
  • Correction of common errors; correct usage.
  • Synonym/ antonym.
  • Phrases and idioms.

PART-IV :- Mental Ability And Reasoning, Basic Numerical Efficiency

  • Figure matrix (चित्र मैट्रिक्स)
  • Series & analogy (श्रृंखला और उपमा)
  • Alphabet test (अक्षर परीक्षण)
  • Blood relation (रक्त संबंध)
  • Direction test (दिशा परीक्षण)
  • Coding decoding (कोडिंग डिकोडिंग)
  • Sitting arrangement (बैठने की व्यवस्था)
  • Time square (समय वर्ग)
  • Input-output (इनपुट-आउटपुट)
  • Number ranking (संख्या रैंकिंग)
  • Logical arrangement (तार्किक व्यवस्था)
  • Judgement making (निर्णय लेना)
  • Inserting missing character/number (लापता अक्षर/संख्या डालना)
  • Area & Volume (क्षेत्रफल और आयतन)
  • Percentage (प्रतिशत)
  • Unitary method (एकक विधि)
  • Simple interest (साधारण ब्याज)
  • Compound interest (संवृत्त ब्याज)
  • Profit & loss (लाभ और हानि)

PART-V :- Basic Computer

  • Characteristics of Computers (कंप्यूटर की विशेषताएँ)
  • Computer organization (कंप्यूटर संगठन)
  • Computer Software (कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर)
  • ROM (रोम)
  • RAM (रैम)
  • File System (फाइल प्रणाली)
  • Input Devices (इनपुट डिवाइस)
  • Operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम)
  • Relationship between Hardware & Software (हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर के बीच संबंध)
  • MS-Office (एमएस-ऑफिस)
  • MS-Office (Exposure of words, Excel/Spread sheet, Power Point)

How to Download Rajasthan Patwari Syllabus PDF 2025

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का पाठ्यक्रम डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को देख सकते हैं।

  • सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर थ्री लाइन पर क्लिक कर “Candidate Corner” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, यहां पर “Syllabus“ ऑप्शन पर क्लिक करके “Archive” विकल्प पर क्लिक करें।
RSMSSB Syllabus Download
  • अब आपके सामने सभी भर्तियों के पाठ्यक्रम के डाउनलोड लिंक मिलेंगे।
  • यहां आपको सिलेबस लिस्ट में “Syllabus for Patwari Exam 2025″ पर क्लिक करे। (यह विकल्प सिलेबस जारी होने के बाद दिखाई देगा।)
  • Syllabus for Patwari Exam 2025 पर क्लिक करने पर पके सामने डाउनलोड का ऑप्शन आएगा, आपको “Download” पर क्लिक कर देना है।
RSMSSB Syllabus Download
  • इस प्रकार आप राजस्थान पटवारी सिलेबस पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं। इसका डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध किया गया है।

Rajasthan Patwari Syllabus PDF Download in Hindi

Patwari Syllabus PDF in HindiDownload
Official WebsiteClick Here

Rajasthan Patwari Exam 2025: FAQs

Q.1 राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 के फॉर्म कब निकलेंगे?

Ans. राजस्थान पटवारी भर्ती के फॉर्म फरवरी 2025 तक भरे जाएंगे।

Q.2 राजस्थान पटवारी परीक्षा 2025 कब से हैं?

Ans. राजस्थान पटवारी परीक्षा 10 मई 2025 को आयोजित की जाएगी

Q.3 राजस्थान पटवारी सिलेबस पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?

Ans. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से राजस्थान पटवारी सिलेबस पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajgnm.in website since 2024.

Related Posts

Leave a Comment