---Advertisement---

UPSSSC Junior Assistant Syllabus 2024: उत्तर प्रदेश कनिष्ठ सहायक भर्ती सिलेबस, यहाँ करे डाउनलोड

---Advertisement---
Published :
Follow Us
UPSSSC Junior Assistant Syllabus 2024
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Rate this post

UPSSSC Junior Assistant Syllabus 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने हाल ही में विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक के 2702 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यूपी जूनियर अस्सिटेंट भर्ती की तैयारी शुरू करने वाले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश जूनियर अस्सिटेंट सिलेबस की तलाश कर रहे हैं।

आयोग ने उत्तर प्रदेश कनिष्ठ सहायक भर्ती नोटिफिकेशन के साथ-साथ उक्त भर्ती परीक्षा का पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। उम्मीदवारों को UPSSSC जूनियर असिस्टेंट के नए सिलेबस के आधार पर ही अपनी तैयारी शुरू करनी चाहिए। यहां हमने यूपी कनिष्ठ सहायक सिलेबस (UPSSSC Junior Assistant Syllabus 2024) और एग्जाम पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी दी है। अभ्यर्थी UP Junior Assistant Syllabus PDF को नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

UPSSSC Junior Assistant Syllabus 2024

RecruitmentUPSSSC Junior Assistant Recruitment 2024
OrganizationUttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission
Post NameJunior Assistant (कनिष्ठ सहायक)
ArticleUPSSSC Junior Assistant Syllabus 2024
CategorySyllabus
Exam Mode Offline/Online
Negative MarkingYes (1/4)
UPSSSC JA Exam DateNotified Soon
Official Websiteupsssc.gov.in

UPSSSC Junior Assistant Syllabus 2024 in Hindi

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) जल्द ही यूपी जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा। हालांकि, उत्तर प्रदेश जूनियर अस्सिटेंट परीक्षा तिथि को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। जो भी उम्मीद UPSSSC Junior Assistant के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया है उन सभी को अभी से ही अपनी तैयारी को शुरू कर देना चाहिए। आपके लिए हमने उत्तर प्रदेश कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा का नवीनतम पाठ्यक्रम दिया गया है जिसके आधार पर आप अपनी तैयारी को शुरू कर सकते हैं।

UP Junior Assistant Exam Pattern 2024

उत्तर प्रदेश कनिष्ठ सहायक लिखित परीक्षा एक पाली की होगी जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी। प्रश्न पत्र हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है। लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर उसे प्रश्न के पूर्णांक का 1/4 अर्थात 25 प्रतिशत अंक काटा जाएगा।

परीक्षा के विषय, प्रश्नों की संख्या, निर्धारित कुल अंक और दिया गया समय नीचे दिये गये विवरण के अनुसार होगा-

क्रमांकविषयप्रश्नअंक
भाग-1हिन्दी परिज्ञान और लेखन योग्यता3030
भाग-2सामान्य बुद्धि परीक्षण1515
भाग-3सामान्य जानकारी2020
भाग-4कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान1515
भाग-5उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी2020
कुल 100100

नोट- उपर्युक्त परीक्षा हेतु नेगेटिव मार्किंग (ऋणात्मक अंक) दिये जाने का प्राविधान है, जो सही प्रश्न के अंक का 25 प्रतिशत अर्थात 1/4 होगी।

कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर–।।। की लिखित परीक्षा हेतु विज्ञापित पदों के सापेक्ष श्रेणीवार 15 गुना अभ्यर्थियों, अंतिम कटऑफ अंक/परसेंटाइल स्कोर (दशमलव के 02 स्थान तक) धारित करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए, को मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट किया जाएगा।

UP Junior Assistant Syllabus 2024 in Hindi

कनिष्ठ सहायक/कनिष्ठ लिपिक के रिक्त पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा की संशोधित पाठ्यक्रम निम्नलिखित प्रकार से हैं-

हिंदी ज्ञान एवं लेखन क्षमता पाठ्यक्रम

उम्मीदवारों से हिन्दी भाषा का ज्ञान तथा उनके समझ एवं लेखन की योग्यता के परीक्षण हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे। (यह प्रश्न पत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 के इण्टरमीडिएट परीक्षा के स्तर का होगा)

  • हिंदी व्याकरण
  • विलोम शब्द
  • संधि विच्छेद
  • वाचन
  • समास
  • पर्यायवाची शब्द
  • त्रुटि सुधार
  • वाक्य निर्माण
  • अपठित गद्यांश
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ

यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट सिलेबस 2024 रीजनिंग (सामान्य बुद्धि परीक्षण)

इस परीक्षण का उद्देश्य किसी नई परिस्थिति के समझने उसके विभिन्न तत्वों का विश्लेषण तथा पहचान करने तथा तर्क करने की योग्यता को मापना है। इस परीक्षण में ऐसे प्रश्न होंगे जो अनुदेशों को समझने, संबंधों, समानताओं तथा संगतताओं का पता लगाने, निष्कर्ष निकालने और इसी प्रकार की बौद्धिक क्रियाओं पर आधारित होंगे।

  • मौखिक और गैर-मौखिक तर्क
  • दूरी और दिशा
  • रक्त सम्बन्ध
  • न्यायवाक्य
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • शब्द व्यवस्था
  • वर्गीकरण
  • समानता
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • कारण अभिकथन
  • डेटा व्याख्या

सामान्य जानकारी (GK) के लिए यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट पाठ्यक्रम

प्रश्न पत्र का यह भाग उम्मीदवारों की चारों ओर के वातावरण के बारे में उसकी सामान्य जानकारी तथा समाज में उसके इस्तेमाल के बारे में उसकी योग्यता के आंकने के लिए है। इस परीक्षण में ऐसे प्रश्न भी रखे जायेंगे जिनसे ऐसी समसामयिक घटनाओं तथा प्रतिदिन दृष्टिगोचर होने तथा अनुभव में आने वाले तथ्यों जिनमें ऐतिहासिक एवं भौगोलिक तथ्य भी सम्मिलित हो सकते हैं (विशेष कर भारत से संबंधित) एवं उनके वैज्ञानिक पहलुओं का ज्ञान आंका जा सके, जिसकी किसी भी शिक्षित व्यक्ति से आशा की जा सकती है।

  • देश, राजधानियाँ और मुद्राएँ
  • विश्व संगठन और मुख्यालय
  • भारतीय संसद
  • जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण
  • भारतीय राज्य एवं संघ राज्य क्षेत्र
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व के दिन
  • भारतीय अनुसंधान संस्थान
  • भारतीय पर्यटन स्थल
  • पुरस्कार और सम्मान
  • भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेल
  • भारतीय कला और संस्कृति
  • पुस्तकें एवं लेखक
  • भारत के पड़ोसी

यूपी जूनियर असिस्टेंट सिलेबस 2024 कंप्यूटर

प्रश्न पत्र के इस भाग में उम्मीदवारों से कम्प्यूटर एवं सूचना तकनीकी का परिचय, हार्डवेयर, साफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम, स्प्रेडशीट, ई–मेल, सोशल नेटवर्किंग, ई–गवर्नेस की जानकारी, डिजिटल वित्तीय उपकरण और अनुप्रयोग, इण्टरनेट एवं वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का परिचय, भविष्य के कौशल और साइबर सुरक्षा का अवलोकन, वर्ड प्रोसेसिंग के तत्व तथा कम्प्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में होने वाले तकनीकी विकास एवं नवाचार (आर्टीफिशियल इंटेलिजेन्स, बिग डेटा प्रोसेसिंग, डीप लर्निंग, मशीन लर्निंग, इण्टरनेट ऑफ थिंग्स) पर आधारित एवं इस क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।

विषयविवरण
वर्ड प्रोसेसिंग के तत्वबुनियादी वर्ड प्रोसेसिंग उपकरण, स्वरूपण और दस्तावेज़ प्रबंधन
कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकीकंप्यूटर की मूल बातें, आईटी अवधारणाएं और अनुप्रयोग।
आईटी का परिचयसूचना प्रौद्योगिकी में प्रमुख अवधारणाएँ और विकास।
सॉफ़्टवेयरसॉफ्टवेयर के प्रकार, सिस्टम सॉफ्टवेयर और अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर।
हार्डवेयरसीपीयू, इनपुट/आउटपुट डिवाइस, मेमोरी और स्टोरेज डिवाइस जैसे घटक।
ई-मेलईमेल अवधारणाएँ, प्रोटोकॉल और प्रभावी उपयोग।
ई-गवर्नेंस का ज्ञानडिजिटल गवर्नेंस की मूल बातें, पहल और उनका प्रभाव।
स्प्रेडशीट्सस्प्रेडशीट टूल में फ़ंक्शन, सूत्र और डेटा संगठन।
ऑपरेटिंग सिस्टमऑपरेटिंग सिस्टम, कार्यक्षमता और प्रकार की मूल बातें।
सामाजिक नेटवर्किंगसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का अवलोकन और संचार में उनकी भूमिका।
इंटरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब (www)इंटरनेट, वेब ब्राउज़र और संबंधित प्रौद्योगिकियों के मूल सिद्धांत।
डिजिटल वित्तीय उपकरण और अनुप्रयोगयूपीआई, ई-वॉलेट, नेट बैंकिंग जैसे उपकरण और डिजिटल अर्थव्यवस्था में उनका महत्व।
भविष्य कौशल और साइबर सुरक्षा अवलोकनउभरते आईटी कौशल और साइबर सुरक्षा के सिद्धांत।

यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

परीक्षा पैटर्न को समझें: सबसे पहले, परीक्षा के पैटर्न, अंकन योजना और पाठ्यक्रम को ध्यान से समझना जरूरी है। इससे आपको यह पता चलेगा कि किन-किन विषयों में अधिक अंक मिलते हैं और किस सेक्शन का वेटेज ज्यादा है। वेटेज के आधार पर अपने अध्ययन को प्राथमिकता दें, ताकि आप सही दिशा में मेहनत कर सकें।

अध्ययन योजना बनाएं: अपनी तैयारी को व्यवस्थित करने के लिए एक सही अध्ययन योजना बनाना आवश्यक है। प्रत्येक विषय के लिए पर्याप्त समय आवंटित करें। जिन क्षेत्रों में आपको मुश्किलें आती हैं, वहां ज्यादा ध्यान दें, जबकि जिनमें आप पहले से मजबूत हैं, उन पर निरंतरता बनाए रखें।

मुख्य विषयों पर ध्यान दें: पाठ्यक्रम में शामिल उच्च स्कोरिंग विषयों को पहचानें और उन पर खास ध्यान दें। जैसे कि हिंदी समझ, सामान्य बुद्धि और सामान्य ज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों को अच्छे से कवर करें ताकि आपको इनसे अधिक अंक मिल सकें।

टाइपिंग का अभ्यास करें: टाइपिंग टेस्ट एक क्वालीफाइंग राउंड है, इसलिए इसकी नियमित प्रैक्टिस करें। सही गति और सटीकता प्राप्त करने के लिए रोजाना टाइपिंग का अभ्यास करें और अपनी प्रगति पर नजर रखें।

नियमित रूप से रिवीजन करें: अपनी तैयारी को मजबूत बनाने के लिए समय-समय पर रिवीजन करते रहें। विशेष रूप से उत्तर प्रदेश से संबंधित सामान्य जानकारी, तथ्यों और सैद्धांतिक विषयों के लिए संक्षिप्त नोट्स बनाएं, ताकि रिवीजन के दौरान आप जल्दी से महत्वपूर्ण जानकारी दोहरा सकें।

मॉक टेस्ट का प्रयास करें: मॉक टेस्ट आपके समय प्रबंधन और सटीकता में सुधार करने में मदद करते हैं। अनुभागीय और पूरे टेस्ट को हल करके अपनी कमजोरियों को पहचानें और उन्हें सुधारने के लिए कदम उठाएं। यह आपकी परीक्षा की तैयारी को और भी बेहतर बनाएगा।

UPSSSC Junior Assistant Syllabus PDF Download

उत्तर प्रदेश कनिष्ठ सहायक सिलेबस पीडीएफ को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर या फिर या नीचे दिए गए लिंक से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSSSC Junior Assistant Syllabus PDF 2024

UPSSSC Junior Assistant Syllabus PDFDownload
Latest UpdateClick Here

UPSSSC Junior Assistant Syllabus: FQAs

Q.1 यूपी कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है या नहीं।

Ans. हां, यूपी कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा में नेगेटिव है जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25% अंक की कटौती की जाएगी।

Q.2 यूपी कनिष्ठ सहायक भर्ती 2024 का सिलेबस क्या है?

Ans. यूपी कनिष्ठ सहायक भर्ती सिलेबस में हिंदी ज्ञान एवं लेखन क्षमता, रीजनिंग, सामान्य जानकारी, कंप्यूटर, उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी विषय सम्मिलित किए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajgnm.in website since 2024.

Related Posts

Leave a Comment