जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM) पाठयक्रम
जीएनएम प्रशिक्षण पाठयक्रम सत्र 2024-25 से संबंधित सूचना

Home Schedule College GNM Result Help

---Advertisement---

Rajasthan PTET Fees Refund 2024 पीटीईटी फीस रिफंड नोटिस जारी, आवेदन सहित संपूर्ण जानकारी देखें

---Advertisement---
Last updated:
Follow Us
PTET Fees Refund
---Advertisement---
राजस्थान GNM प्रवेश 2024-25 सभी नवीनतम जानकारी Join Now

Rajasthan PTET Fees Refund 2024: महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की तरह राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2024 को पूर्ण की गई है। जिन भी विद्यार्थियों को टेट 2024 में कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है वह सभी 14 अक्टूबर 2014 से पीटीईटी फीस रिफंड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फीस रिफंड की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। पीटीईटी फीस रिपोर्ट के लिए 2 वर्षीय B.Ed कोर्स और 4 वर्षीय B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. कोर्स विद्यार्थी दोनों आवेदन कर सकते हैं।

यहां हमने Rajasthan PTET Fees Refund 2024 की आवेदन प्रक्रिया सहित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक से 2 वर्षीय B.Ed कोर्स और 4 वर्षीय B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. कोर्स की फीस रिफंड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan PTET Fees Refund 2024 Highlight

EventHighlight
Exam NamePTET Exam 2024
Conducting BodyVardhman Mahaveer Open University, Kota
Exam TypeEntrance
Exam ModeOffline
ArticlePTET Fees Refund 2024
PTET Fees Refund AmountRs.5000 / Rs.22000
PTET Fees Refund AppyStart on 14 October
Appy ModeOnline
Official Websitehttps://ptetvmou2024.com/

PTET Counselling Fees Refund 2024 Latest Update

महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा 2 वर्षीय B.Ed कोर्स और 4 वर्षीय B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. कोर्स के लिए जारी की गई अधिसूचना में बताया है कि जिन विद्यार्थियों को काउंसलिंग में कॉलेज आवंटित नहीं होता है उनकी रिफंड कर दी जाएगी। राजस्थान पीटीईटी प्रवेश प्रक्रिया 2024 समाप्त हो चुकी है और फीस रिफंड के संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया गया है जिसके अनुसार प्रवेशित विद्यार्थी फीस रिफंड के लिए 14 अक्टूबर 2024 से 20 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

PTET 2024 Fees Refund, Rajasthan PTET Fees Refund 2024, PTET Fees Refund 2024 Form Apply Online, PTET Counselling Fees Refund 2024 Form Kaise Apply Kare, PTET Fees Refund Form 2024, PTET Fees Refund Date 2024, PTET Fees Refund 2024 Last Date, PTET 2024 Refund Process Online, All this information is given below

Rajasthan PTET Fees Refund Date

राजस्थान पीटीईटी फीस रिफंड के लिए आवेदन 14 अक्टूबर 2024 से फार्म शुरू कर दिए गए हैं जो भी विद्यार्थी फीस रिफंड के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह सभी पीटीईटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फीस रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। पीटीईटी फीस रिफंड आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2024 है। विद्यार्थी अंतिम तिथि से पूर्व ही फीस रिफंड फार्म जमा कर दे।

PTET Fees Refund Apply Date14 October 2024
PTET Fees Refund Last Date20 October 2024

कृपया ध्यान दें कि आवेदन करते समय आपके द्वारा दिया गया खाता केवल आपका होना चाहिए। माता-पिता, भाई-बहन या किसी अन्य रिश्तेदार का खाता ना लगाएं, क्योंकि इससे आपके रिफंड का आवेदन रद्द हो सकता है। इसलिए, सुनिश्चित करें कि आप अपने व्यक्तिगत खाते की जानकारी दें, ताकि रिफंड में कोई दिक्कत न आए।

पीटीईटी फीस रिफंड की जानकारी

पात्र विद्यार्थी:

  • जिनका प्रवेश काउंसलिंग में हुआ लेकिन कॉलेज आवंटित नहीं हुआ।
  • जिनका रजिस्ट्रेशन शुल्क (5000 रुपए) या प्रवेश शुल्क (22000 रुपए) एक से अधिक बार जमा हुआ।
  • जिनकी महाविद्यालय में रिपोर्टिंग नहीं हुई।
  • जिनका प्रवेश किसी महाविद्यालय में कंफर्म नहीं हुआ।
  • जो विद्यार्थी प्रवेश के बाद मृत हो गए हैं| (Sorry Guys 🫢😑- Comment Section is On) (परिजन को मृत्यु प्रमाण पत्र और प्रवेश रद्द रसीद देनी होगी)।

रिफंड प्रक्रिया:

  • रिफंड केवल आपके खुद के बैंक खाते में होगा।
  • आवेदन ऑनलाइन करना होगा, व्यक्तिगत संपर्क की आवश्यकता नहीं है।
  • पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवश्यक जानकारी भरें।

महत्वपूर्ण:

  • जिनका प्रवेश कंफर्म हो गया है, वे रिफंड के लिए पात्र नहीं हैं।

अधिक जानकारी और दिशानिर्देश के लिए पीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें।

राजस्थान पीटीईटी फीस रिफंड फॉर्म 2024 कैसे भरें?

विद्यार्थी 20 अक्टूबर से पहले नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से पीटीईटी फीस रिपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। राजस्थान पीटीईटी फीस रिफंड फॉर्म 2024 भरने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से हैं-

  • सबसे पहले PTET 2024 की ऑफिशल वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं।
  • 2 वर्षीय B.Ed कोर्स और 4 वर्षीय B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. कोर्स में से जिस कोर्स के लिए फीस रिफंड के लिए अप्लाई करना है उसे पर क्लिक करें।
  • अब “Apply For Refund” के लिंक पर क्लिक करें।
  • हम आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें कोर्स सेलेक्ट कर Roll No. , Counselling Id, Mother Name, Date of Birth दर्ज करके “Login” पर क्लिक करें।
  • नीचे दिए गए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो “हां” पर क्लिक कर नीचे दिए “Edit” पर क्लिक करे।
  • Unverified EMAIL और MOBILE NO को दर्ज कर वेरीफाई करें और “SAVE” पर क्लिक करें।
  • अब बैंक खाते संबंधी सभी विवरण सही-सही भरना अनिवार्य है अन्यथा आपका रिफंड निरस्त हो सकता है आवेदन फॉर्म और अपने दस्तावेज अपलोड करने के बाद सफलतापूर्वक फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट निकाल ले।

PTET Fees Refund Apply Link

2 वर्षीय B.EdAppy Now
4 वर्षीय B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed.Appy Now
Official WebsiteClick Here
राजस्थान GNM प्रवेश 2024-25 सभी नवीनतम जानकारी Join Now
---Advertisement---

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajgnm.in website since 2024.

Related Posts

Leave a Comment