GNM Admission 2026 Rajasthan: Notification, Form Date, Qualification, Fees

Rajasthan GNM Form Date 2026: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (Rajasthan GNM Course) में प्रवेश के लिए Rajasthan GNM Admission Form जारी करता है। जो भी विद्यार्थी राजस्थान जीएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं वह सभी Rajasthan GNM Form Date 20226 का इंतजार कर रहे हैं। विद्यार्थी खोज कर रहे हैं कि राजस्थान जीएनएम के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

राजस्थान जीएनएम एडमिशन 2026 में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए यहां जीएनएम फॉर्म डेट 2024-25, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया तथा संबंधित पूर्ण जानकारी दी है। राजस्थान जीएनएम में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को यहां दी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को देखना चाहिए।

Rajasthan GNM Admission 2026-27 Highlight

Course NameGeneral Nursing and Midwifery (GNM)
SeasionGNM Admission 2026-27
DepartmentDepartment of Health and Family Welfare
Course Duration3 Year (+6 Month Internship)
Admission ProcessMerit Based
Admission ModeOnline
Session2026
Application Form StartJuly
Get Updaterajgnm.com

Rajasthan GNM Form Date 2026 : कब भरे जाएंगे फॉर्म?

राजस्थान जीएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं को राजस्थान जीएनएम एडमिशन फॉर्म 2026 का इंतजार है। आप सभी को बता दें कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जीएनएम प्रशिक्षण पाठयक्रम सत्र 2026-27 नोटिफिकेशन जुलाई 2026 तक जारी किया जायेगा। राजस्थान GNM Admission के फॉर्म 28 जुलाई 2026 से ऑनलाइन भरे जायेंगे।

राजस्थान से GNM पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को यहां दी गई राजस्थान जीएनएम एडमिशन प्रोसेस 2026, पात्रता मानदंड, आवेदन फीस, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज और संबंधित अन्य जानकारी को देख सकते है।

राजस्थान जीएनएम पाठ्यक्रम की अवधि

राजस्थान जीएनएम पाठ्यक्रम की अवधि 3 वर्ष, जिसमें 6 माह की इन्टर्नशिप भी शामिल है। जीएनएम प्रशिक्षण की अवधि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्थाई कार्मिकों के लिए भी तीन वर्ष निर्धारित है।

Rajasthan GNM Selection Process 2026

अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात् विभाग द्वारा तैयार की गई राज्य स्तरीय/जिला स्तरीय मेरिट के आधार पर ऑनलाईन काउंसलिंग के पश्चात् योग्य पाये गये अभ्यर्थी को उनके विकल्पानुसार प्रशिक्षण केन्द्रो में रिक्त सीटों पर वरीयतानुसार प्रशिक्षण केन्द्र का आवंटन किया जावेगा।

राजस्थान जीएनएम प्रवेश 2026 के लिए शैक्षणिक योग्यता

राजस्थान GNM पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का किसी भी विषय से मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। लेकिन विज्ञान वर्ग (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) के विद्यार्थियों को अन्य वर्ग के विद्यार्थियो से अधिक प्राथमिकता दी जाएगी। यदि विज्ञान वर्ग के उपयुक्त अभ्यर्थी किसी श्रेणी में अनुपस्थित होते हैं, तो शेष रिक्त सीटों पर अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर चयनित किया जाएगा।

राजस्थान जीएनएम प्रवेश 2026 के लिए आयु सीमा

राजस्थान जीएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए पुरुष विद्यार्थी की आयु 17 से 28 वर्ष तथा महिला विद्यार्थी की आयु 17 से 34 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 31 दिसंबर 2026 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा, सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।

GenderMinimum AgeMaximum Age
Male17 Year28 Year
Femal17 Year34 Year

राजस्थान जीएनएम आवेदन शुल्क

सामान्य, अन्य पिछडा वर्ग, अति पिछडा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी को 220/- रूपये तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थी को 110/- रूपये की फीस ई-मित्र / सीएससी नेटवर्क से जमा कराना अनिवार्य है। उक्त शुल्क पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से भी जमा कराया जा सकता है।

Rajasthan GNM Admission 2026 Notification

NotificationRelease Soon
Application FormSoon
Get Updatewww.rajgnm.com
Deepak Kumar

I am Deepak Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Kota. I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajgnm.in website since 2024.

Leave a Comment

WhatsApp
WhatsApp

Join WhatsApp Group

राजस्थान GNM की नयी सुचना तुरंत पाने के लिए व्हाट्सप्प चैनल पर जुड़े

WhatsApp Icon Join on WhatsApp