ANM Admission 2026 Rajasthan: Notification, Form Date, Qualification, Fees

Rajasthan ANM Admission 2026-27: राजस्थान एएनएम एडमिशन 2026 में प्रवेश लेने वाले इच्छुक एवं योग्य विद्यार्थी ANM Admission Form 2026, Rajasthan ANM Form Date 2026, राजस्थान एएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म 2026, राजस्थान एएनएम नर्सिंग प्रवेश फॉर्म 2026 के बारे में लगातार खोज कर रहे है। आप सभी के लिए बड़ी खुशखबरी है राजस्थान एएनएम के फॉर्म जुलाई 2026 में शुरू कर दिए जायेंगे । संपूर्ण जानकारी नीचे देख सकते हैं।

राजस्थान ANM पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए विभाग द्वारा पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं जिन्हें पूरा करने वाले विद्यार्थी राजस्थान ANM पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। यहां हमने राजस्थान ANM प्रवेश प्रक्रिया, योग्यता, आवेदन फीस, कॉलेज फीस, आवेदन की प्रक्रिया तथा प्रवेश से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की है इसलिए ANM पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थी इस अंत तक जरूर पढ़े।

Rajasthan ANM Admission 2025-26 Highlight

Course NameAuxiliary Nurse Midwife (ANM)
DepartmentDepartment of Health and Family Welfare
Course Duration2 Year (+6 Month Internship)
Admission ProcessMerit Based
Session2025-26
Application FormStart
Get Updatewww.rajgnm.com

Rajasthan ANM Admission Form 2025 कब शुरू होंगे?

राजस्थान एएनएम फार्म 2025-26 का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं, राजस्थान जयपुर के राजस्थान एएनएम फॉर्म 2026 शुरू कर दिए गए हैं। जो भी विद्यार्थी राजस्थान एएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं वह सभी ऑफलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान ANM फार्म 15 जुलाई 2026 से शुरू कर दिए गए हैं। राजस्थान एएनएम फॉर्म की लास्ट डेट 30 जुलाई 2026 है।

Rajasthan ANM Admission Form 2025 Important Date

ANM Admission Form 2025 Start DateJuly 2026
ANM Admission Form 2025 Last DateJuly 2026
ANM Merit ListTo be Announced

राजस्थान एएनएम प्रवेश के लिए शैक्षणिक योग्यता

राजस्थान एएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी का राजस्थान एएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर से सीनियर सेकेंडरी परीक्षा अथवा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा जारी अनुदेशिका के अनुसार अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डो की इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

राजस्थान जीएनएम प्रवेश 2026: आयु सीमा

राजस्थान एएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदक की 17 वर्ष से कम और 34 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 31 दिसंबर 2026 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग (MBC) के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की नियमानुसार छूट दी गई है।

विवरणन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
आयु सीमा17 वर्ष34 वर्ष

Rajasthan ANM Govt and Private College Fess

सामान्यतः राजस्थान एएनएम गवर्नमेंट कॉलेज की फीस ₹10,000 से ₹30,000 प्रति वर्ष तक होती है, जो की काफी सस्ती है। वहीं दूसरी ओर, राजस्थान एएनएम प्राइवेट कॉलेजों में ANM कोर्स की फीस ₹30,000 से ₹80,000 प्रति वर्ष तक या इससे अधिक हो सकती है।

Rajasthan ANM Form 2026 Apply Link

Eventlink
Rajasthan ANM Notification 2026Release Soon
Rajasthan ANM Form PDFStart Soon
Get Instant Information Join Now
GET Updateswww.rajgnm.com

ANM Admission FAQs :-

Q. 1 :- Rajasthan ANM Admission 2026 के ऑनलाइन फॉर्म कब से स्टार्ट होंगे ?

Ans :- राजस्थान ANM एडमिशन 2026 के ऑनलाइन फॉर्म जुलाई 2026 से शुरू कर दिए गए हैं।

Q. 2 :- Rajasthan ANM में कौन कौन एडमिशन ले सकता है ?

Ans :- Rajasthan ANM पाठ्यकर्म 2026 में केवल लड़किया ही एडमिशन ले सकती है ?

Q. 3 Rajasthan ANM एडमिशन 2026 के लिए न्यूनतम पात्रता क्या है ?

Ans :- ANM पाठ्यकर्म 2025 में प्रवेश लेने हेतु न्यूनतम पात्रता 12th पास निर्धारित की गई है।

Deepak Kumar

I am Deepak Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Kota. I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajgnm.in website since 2024.

Leave a Comment

WhatsApp
WhatsApp

Join WhatsApp Group

राजस्थान GNM की नयी सुचना तुरंत पाने के लिए व्हाट्सप्प चैनल पर जुड़े

WhatsApp Icon Join on WhatsApp