जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM) पाठयक्रम
जीएनएम प्रशिक्षण पाठयक्रम सत्र 2024-25 से संबंधित सूचना

Home Schedule College GNM Result Help

---Advertisement---
GNM

GNM Course Details in Hindi | जीएनएम क्या है और कैसे करें – 2025

---Advertisement---
Last updated:
Follow Us
---Advertisement---
राजस्थान GNM प्रवेश 2024-25 सभी नवीनतम जानकारी Join Now

नर्सिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए यह लेख बहुत ही लाभदायक होने वाला है। यदि आप भी साइंस के स्टूडेंट्स हैं तो आपने GNM का नाम तो जरूर सुना होगा। यदि आप GNM Course करते हैं तो भविष्य में काफी अच्छा स्कोप के साथ साथ काफी सारी सरकारी जॉब और प्राइवेट जब मिल सकते हैं जिसमें सैलरी भी बहुत अधिक मिलते हैं।

यदि आप भी GNM के बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेकर आपके लिए बहुत ही लाभदायक है क्योंकि यहां आपको न केवल हम जीएनएम कोर्स क्या है बल्कि इसकी फीस, योग्यता, कॉलेजेस, नौकरी, सैलरी आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करने वाले हैं इसलिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

GNM Full Form in Hindi

GNM Course Details in Hindi: GNM का पूरा नाम General Nursing and Midwifery है। यदि आप भी GNM कोर्स करना चाहते हैं तो हमने यहां इसकी संपूर्ण जानकारी प्रदान की है।

GNM Course Kya Hai? (जीएनएम कोर्स क्या है?)

जीएनएम कोर्स एक प्रकार का मेडिकल डिप्लोमा कोर्स है। GNM Course में महिला और पुरुष अभ्यर्थी दोनों ही प्रवेश ले सकते हैं| यह एक 3-वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है, जिसमें मुख्य रूप से महिलाओं और नवजात शिशु की देखभाल करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है जिसमें नर्सिंग के विभिन्न पहलुओं, जैसे कि चिकित्सा, नैतिकता, रोगों की पहचान, और चिकित्सा प्रक्रियाओं पर केंद्रित होता है।

जीएनएम पाठ्यक्रम में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों प्रकार की शिक्षा प्रशिक्षण शामिल होते हैं। GNM डिप्लोमा कोर्स करने के पश्चात आप सरकारी और निजी दोनों ही प्रकार के अस्पतालों या क्लीनिक में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कि अस्पतालों में नर्स, क्लीनिकों में कार्य करना, और सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में भाग लेना।

जीएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है?

जीएनएम कोर्स में प्रवेश लेने से पूर्व सभी विद्यार्थी के मन में सवाल रहता है कि आखिरकार जीएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है? आप सभी को बता दें कि सरकारी और प्राइवेट कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है। तथा सरकारी कॉलेज की फीस राज्य अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। राजस्थान में जीएनएम कॉलेज फीस निम्न प्रकार से हैं-

सरकारी कॉलेज में जीएनएम की फीस कितनी है?

राजस्थान जीएनएम गवर्नमेंट कॉलेज की फीस Boys GEN, OBC, Creamy Layer Candidates के लिए ₹10000 प्रतिवर्ष तथा SC ST MBC EWS Non Creamy Layer OBC और Female Candidates के लिए ₹4000 प्रतिवर्ष निर्धारित की गई है।

प्राइवेट कॉलेज में जीएनएम की फीस कितनी है?

विभाग द्वारा राजस्थान जीएनएम प्राइवेट कॉलेज में न्यूनतम फीस ₹50000 प्रतिवर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतर प्राइवेट जीएनएम कॉलेज में यह फीस ₹60000 प्रतिवर्ष से अधिक देखने को मिलेगी।

जीएनएम कोर्स के लिए योग्यता

  • यदि आप GNM का कोर्स करना चाहते हीं तो इसके लिए कम से कम 40% अंकों के साथ 12वीं उत्त्रीण करना जरुरी है।
  • आयु 17 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
  • इस कोर्स को गर्ल्स और बॉयज दोनों ही कर सकते हैं।

जीएनएम कोर्स में प्रवेश कैसे लें?

जीएनएम कोर्स में प्रवेश लेने के लिए सामान्यत सभी राज्यों में एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा नियम पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है। अर्थात जीएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए आप सभी को एंट्रेंस एग्जाम देना होगा जो प्रत्येक वर्ष सभी राज्यों में आयोजित किया जाता है। राजस्थान में जीएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर दिया जाता है।

एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन होने के बाद काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है जिसमें विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर कॉलेज आवंटित किए जाते हैं।

जीएनएम कोर्स कितने साल का होता है?

जीएनएम कोर्स 3.6 साल का होता है जिसमें 6 माह के इंटर्नशिप शामिल होती हैं। जीएनएम पाठ्यक्रम में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों प्रकार की शिक्षा प्रशिक्षण शामिल होते हैं।

जीएनएम कोर्स Hindi में होता है या English में

GNM का फुल फॉर्म इंग्लिश में General Nursing and Midwifery होता है यह कोर्स Hindi और English दोनों ही भाषा में उपलब्ध होते हैं। लेकिन यह कॉलेज पर निर्भर करता है कि वह कौन सी भाषा में कोर्स उपलब्ध करवा रहे हैं। हालांकि अधिकतर कॉलेजों में जीएनएम कोर्स इंग्लिश में होता है।

जीएनएम में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

GNM कोर्स में एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी, फंडामेंटल्स ऑफ नर्सिंग फर्स्ट एड, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग, माइक्रोबायोलॉजी, हेल्थ एजुकेशन, न्यूट्रिशन, पर्सनल एंड एनवायरमेंटल हाइजीन आदि सब्जेक्ट शामिल होते हैं।

GNM course, करने के बाद करियर के अवसर

GNM नर्सिंग कोर्स करने के बाद आपको कई सारे करियर के ऑप्शन खुल जाते है।

  • Nursing teacher
  • Child nurse
  • Social worker
  • Community nurse
  • Forensic nurse
  • Health Promotion Officer
  • Midwife nurse
  • Clinical nurse
  • Emergency care nurse
  • Legal Nursing Consultant
  • Mental Health Care Giver
  • Employment Areas for General Nursing and Midwifery

GNM कोर्स करने के बाद सैलरी

GNM कोर्स करने के बाद आप सरकारी और निजी संस्थाओ में नौकरी ले सकते है। यह कोर्स करने के बाद, शुरूआती सैलेरी 15 हजार से 25,000 के बीच होती है। यह आपके अनुभव और समय के अनुसार सैलरी बढ़ेगी।

What is the Future Scope of GNM Nursing Course?

जीएनएम (जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी) Nursing Course का भविष्य बहुत उज्ज्वल है, और इसके विभिन्न क्षेत्रों में कई अवसर हैं-

नर्सिंग ट्यूटर: नर्सिंग शिक्षक की भूमिका में, आपको छात्रों को पंजीकृत नर्स बनने में मार्गदर्शन करना होता है। इस पेशे में नर्सिंग शिक्षक को एक प्रशिक्षक और नैदानिक मूल्यांकनकर्ता दोनों की भूमिकाएं निभानी पड़ती हैं।

स्टाफ नर्स (आईसीयू/सीसीयू/ऑपरेशन थियेटर): स्टाफ नर्स की जिम्मेदारी होती है कि वे मरीजों को उचित नर्सिंग देखभाल प्रदान करें। यह नर्सें गंभीर रोगियों के लिए देखभाल का आयोजन करती हैं और बड़े ऑपरेशनों के दौरान सर्जनों की सहायता करती हैं।

होम केयर नर्स: होम केयर नर्स मरीजों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार देखभाल प्रदान करती हैं। ये नर्सें सर्जरी के बाद भावनात्मक और शारीरिक सहायता देती हैं, जिससे मरीजों का स्वास्थ्य बेहतर हो सके।

क्लिनिकल नर्स मैनेजर: क्लिनिकल नर्स मैनेजर का कार्य डॉक्टरों और अन्य पेशेवरों के साथ मिलकर नर्सिंग स्टाफ का मार्गदर्शन करना और मरीजों को भावनात्मक सहायता प्रदान करना है। ये नर्सिंग मानकों को अद्यतन रखने के लिए नीतियों और प्रक्रियाओं का विकास भी करती हैं।

सहायक नर्स: सहायक नर्सें, जिन्हें CNA (प्रमाणित नर्सिंग सहायक) भी कहा जाता है, मरीजों की दैनिक देखभाल में मदद करती हैं। वे अस्पतालों और नर्सिंग होम्स में कार्य करती हैं और मरीजों की व्यक्तिगत स्वच्छता और भोजन में सहायता करती हैं।

ट्रैवल नर्स: ट्रैवल नर्स अस्पतालों में स्टाफ की कमी के समय सहायता करती हैं। ये नर्सें मरीजों से उनके घरों पर भी मिलकर देखभाल प्रदान करती हैं, जिससे निरंतरता बनी रहती है।

Top GNM University in India 2024

  1. NIMS University, Jaipur (Rajasthan)
  2. Sharda University, Greater Noida (Uttar Pradesh)
  3. Aligarh Muslim University (Aligarh)
  4. Postgraduate Institute of Medical Education and Research Kolkata
  5. Maharaja Institute of Medical Sciences (Vijayanagara)
  6. Indira Gandhi Institute of Medical Sciences (Patna)
  7. Noida International University (Gautam Buddha Nagar)
  8. Rayat Bahra University (Mohali)
  9. Rabindranath Tagore University (Bhopal)
राजस्थान GNM प्रवेश 2024-25 सभी नवीनतम जानकारी Join Now
---Advertisement---

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajgnm.in website since 2024.

Related Posts

Leave a Comment