Rajasthan JET Counseling 2025: Date, Choice filling, College Allotment

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (SKRAU), बीकानेर ने JET (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन कर लिया है और परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया है।परीक्षा रिजल्ट 30 जुलाई को जारी हुआ था।

रिजल्ट को जारी हुए काफी समय हो गया है और परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थी अब JET Counselling Date 2025 का बेसब्री से इंतजार कर हैं। SKRAU, बीकानेर ने JET की अधिकारिक वेबसाइट पर काउंसलिंग को लेकर सूचना जारी कर दी है जिनको पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

JET 2025 Counsellling – Highlight

Exam AgencySKRAU, Bikaner
Exam NameJET (Joint Entrance Test) 2025
Form Date6 to 28 May 2025
Exam date29 June 2025
Result30 July 2025
Counselling StartUpdate Soon
categoryAdmission
Official Websitejetskrau2025.com

JET 2025 Counseling कब से होगा?

SKRAU, बीकानेर की ने जेट 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट दी है कि जल्द ही जेट काउंसलिंग 2025 का शेड्यूल जारी किया जाएगा। हालांकि, विश्वविद्यालय ने काउंसलिंग को लेकर कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।

विभागीय सूत्रों और सोशल मीडिया पर चल रही तमाम खबरों के मुताबिक जेट 2025 की काउंसलिंग 25 सितंबर से शुरू होने की पूरी संभावना है। काउंसलिंग का शेड्यूल जारी होने के यहां उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

JET 2025 की काउंसलिंग कैसे करें?

  • सबसे पहले JET 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट jetskrau2025.com पर अपना User Name और Password डालकर Login करें।
  • यहां आपको Choice Filling करने का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब यहां अपनी पसंद के अनुसार कॉलेज का चयन करें।
  • अंत में भरे गए विकल्पों को Lock करें ओर यदि आवश्यक Counselling Fee जमा करें ओर सबमिट कर दे।

चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद Jet काउंसलिंग कॉलेज एलॉटमेंट जारी किया जाएगा जिसे अधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन क्रेडिशियल के जरिये देख सकते है। जिन भी विद्यार्थियों को इसमें कॉलेज आवंटित हो जाता है उन्हें निर्धारित की गई तिथियों के अनुसार आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग के लिए जाना होगा।

JET Counselling Date 2025 Notice

Counselling ScheduleRelease Soon
Choice FillLink active soon
Official WebsiteJetskrau2025.com
Q.1 Jet 2025 की काउंसलिंग कब शुरू होगी?

Ans. जेट की काउंसलिंग 25 सितंबर 2025 से शुरू होने को संभावना है।

Q.2 जेट 2025 कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट कब जारी होगी?

Ans. जेट 2025 कॉलेज एलॉटमेंट अक्टूबर 2025 के प्रथम सप्ताह में जारी किया जाएगा।

Deepak Kumar

I am Deepak Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Kota. I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajgnm.in website since 2024.

Leave a Comment

WhatsApp
WhatsApp

Join WhatsApp Group

राजस्थान GNM की नयी सुचना तुरंत पाने के लिए व्हाट्सप्प चैनल पर जुड़े

WhatsApp Icon Join on WhatsApp