Rajasthan GNM 2nd Counseling 2025 : GNM की 2nd काउंसलिंग कब होगी? देखे पूरी अपडेट

Rajasthan GNM 2nd Counseling 2025: चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से प्रथम काउंसलिंग की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। विद्यार्थी जिन्हे कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है वह सभी राजस्थान GNM 2nd काउंसलिंग का इंतजार कर रहे है। प्रथम काउंसलिंग के बाद, अब द्वितीय काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया और संबंधित तिथियों की घोषणा की जाएगी। आप विस्तृत जानकारी के लिए चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट या rajgnm.com पर नज़र रखसकते हैं।

यहां हमने GNM की 2nd काउंसलिंग कब होगी?, GNM 2nd Counseling Date 2025, काउंसलिंग प्रक्रिया और कॉलेज आवंटित सूची की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है।

Rajasthan GNM 2nd Counseling 2025 Highlight

DepartmentDepartment of Health and Family Welfare
Course NameGeneral Nursing and Midwifery (GNM)
Course Duration3 Year (+6 Month Internship)
Admission ProcessMerit Based
Admission ModeOnline
Session2025-26
GNM 2nd List StatusSoon
Websiterajgnm.com

राजस्थान GNM 2nd काउंसलिंग कब होगी?

विभाग की ओर से फिलहाल प्रथम काउंसलिंग की गवर्मेंट कॉलेज अलॉटमेंट सूची जारी कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब प्राइवेट कॉलेज की आवंटन सूची जारी कर, आवंटित विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जायेगी। यह प्रक्रिया पूरी होने बाद ही दूसरी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, राजस्थान GNM 2nd Counselling  अक्टुम्बर 2025 के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जायेगी। हालांकि, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है इसलिए अभ्यर्थी rajgnm.com पर नजर बनाए रखें। जिन भी विद्यार्थियों को प्रथम काउंसलिंग में कॉलेज आवंटित नहीं हुआ है वे सभी GNM 2nd काउंसलिंग में भाग ले सकते है। इसके अलावा जो पहले ऑप्शन फॉर्म नहीं भर पाए थे वह 2nd काउंसलिंग में ऑप्शन फॉर्म भर सकते है।

Rajasthan GNM 2nd Counseling 2025

EventDate
2nd Counselling DateOctober 2025
2nd Counselling Last DateOctober 2025
College ReportingUpdate Soon

राजस्थान GNM प्राइवेट कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट कब आएगी?

सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान GNM प्राइवेट कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट 15 सितम्बर 2025 जारी कर दी जाएगी। GNM प्राइवेट कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने के एक से दो दिन बाद कॉलेज अलॉटमेंट लेटर जारी कर कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसकी प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने बाद GNM 2nd की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Rajasthan GNM Important Link

GNM 2nd College CounsellingClick Here (Link Soon )
WebsiteClick Here
Deepak Kumar

I am Deepak Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Kota. I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajgnm.in website since 2024.

Leave a Comment

WhatsApp
WhatsApp