Rajasthan 4th Grade Cut-off Marks 2025: देखे 4th ग्रेड Gen, OBC, SC, ST, EWS, MBC कैटेगरी का कट-ऑफ

Rajasthan 4th Grade Cut-off Marks 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB), जयपुर ने राजस्थान 4th ग्रेड भर्ती की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित कर ली है। 4th ग्रेड परीक्षा में 21,17,198 विद्यार्थी शामिल हुए है जो कुल आवेदन का लगभग 85 प्रतिशत रहा है। परिक्षा के बाद अब सभी विद्यार्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे है।

साथ ही काफी उम्मीदवारों के प्रश्न होगी कि राजस्थान 4th ग्रेड Gen, OBC, SC, ST, EWS, MBC कैटेगरी का कट-ऑफ कितना रहेगा? यहां हमने विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा तैयारी की गई अनुमानित 4th ग्रेड की कटऑफ कैटेगरी वाइस बताई गई है जिसे नीचे दी तालिका में देख सकते है।

RSSB 4th Grade Cut-off Marks – Highlight

Recruitment Board Rajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Exam Name4th Grade Exam
Exam Date19, 20, 21 September 2025
Exam mode Offline
Article4th Grade Cut-off Marks
Cut-off TypeExpected
Result DateNovember Last week
official website rssb.rajasthan.gov.in

4th Grade Bharti ka Cut-off Marks

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती परीक्षा 19 से 21 सितंबर 2025 को आयोजित करवाई गई थी। परीक्षा कुल 6 परियों में सम्पन्न हुई हुई है। बता दे कि 4th ग्रैंड भर्ती के लिए कुल 24,71,066 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से 21,17,198 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए है।

उक्त भर्ती का आयोजन कुल 53,749 पदों पर किया जा रहा है और भर्ती परीक्षा में शामिल हुए लाखों उम्मीदवारों में से केवल 53,749 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा। इसी बीच काफी विद्यार्थी 4th ग्रेड की कटऑफ कितनी रहेगी? 4th ग्रेड OBC की कटऑफ, 4th ग्रेड SC, ST की कटऑफ, 4th ग्रेड EWS कटऑफ के बारे में खोज कर रहे है। नीचे आप 4th ग्रेड का कटऑफ देख सकते है।

4th Grade Cut-off – Gen, OBC, SC, ST, EWS, MBC

राजस्थान के उत्कृष्ट कोचिंग संस्थानों द्वारा तैयार की गई राजस्थान 4th ग्रेड की संभावित कटऑफ निम्न प्रकार से हैं-

CategoryExpected Cut-off Marks (120)
GEN82-85
OBC76- 81
SC70 – 76
ST70 – 76
EWS72 – 77
MBC71 – 75

4th Grade Result Date 2025

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज जी ने राजस्थान 4th ग्रेड परीक्षा रिजल्ट जारी करने को लेकर सोशल मीडियो ‘X’ पर सूचना जारी की जिसमें बताया कि 4th ग्रेड का रिजल्ट पटवारी रिजल्ट जारी होने के बाद किया जायेगा। उम्मीद है कि 4th ग्रेड का रिजल्ट नवंबर 2025 के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है।

People Also Ask –

Q.1 राजस्थान 4th ग्रेड OBC की कटऑफ कितनी रहेगी ?

Ans. 4th ग्रेड में OBC की कटऑफ 82 से 85 तक रहेगी।

Q.2 राजस्थान 4th ग्रेड OBC की कटऑफ कितनी रहेगी ?

Ans. 4th ग्रेड में SC, ST की कटऑफ 70 से 75 तक रहने की संभावना है।

Deepak Kumar

I am Deepak Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Kota. I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajgnm.in website since 2024.

Leave a Comment

WhatsApp
WhatsApp